श्रीगंगानगर, अधिवक्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की अनूपगढ़ जिले के नयी मंडी घड़साना कस्बे में शुक्रवार को एक अधिवक्ता ने अपने पोल्ट्री फार्म में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार अधिवक्ता हीरालाल जाखड़ सुबह आठ बजे अमर कालोनी में पोल्ट्री फार्म गये जहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह कर्मचारी आदित्य जब काम पर आया, तो उसने अधिवक्ता हीरालाल जाखड़ (45) का शव फंदे पर लटकते देखा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आए। कुछ ही देर में जाखड़ के परिजन भी पहुंच गये।