सिर तन से जुदा' का नारा लगाने वाले गौहर की रिहाई पर रोक

Update: 2024-07-17 13:25 GMT

अजमेर में दो साल पहले दरगाह के मुख्य निजाम गेट के बाहर 'सिर तन से जुदा' के नारे लगाने वाला गौहर चिश्ती को भले ही मंगलवार को न्यायालय ने बरी कर दिया हो। लेकिन फिलहाल गौहर चिश्ती जेल से रिहा नहीं हुआ है। उसे एक अन्य मुकदमे में जमानत मिलने का इंतजार है।  

बता दें कि बुधवार को एक अन्य मुकदमे में गौहर चिश्ती को अवकाश कालीन कोर्ट में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में लाया गया। गौहर चिश्ती के एडवोकेट हाजी फय्याज खान ने बताया कि साल 2022 कोरोना काल में गौहर चिश्ती बेसुध हालत में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचा था। जहां गौहर चिश्ती के परिजन और अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के बीच इलाज की बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। इस पर स्ट्राइक पर चल रहे चिकित्सकों ने गौहर चिश्ती व उनके परिजनों के खिलाफ चिकित्सा अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News