स्पा सेंटर में मिली महिला की लाश, गले पर चोट के निशान से हत्या का अंदेशा
आबूरोड शहर के मानपुर क्षेत्र में चमत्कारी हनुमान मंदिर के सामने स्थित स्पा में सोमवार को एक महिला का शव मिला है। मृतका के गले पर चोट के निशान हैं, ऐसे में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। आरोपी पति मौके से फरार है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी ममता (21) पत्नी सागर राजपूत रविवार शाम को अपने पति के साथ यहां आई थी। रात को दोनों अपने कमरे में सोए थे। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। सवेरे काफी देर तक महिला के कमरे से बाहर नहीं आने पर स्पा सेंटर में मौजूद अन्य लोगों को शक हुआ तो दरवाजा खोला गया। कमरे में जमीन पर ममता का शव पड़ा था।इसकी सूचना मिलने पर आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंसीलाल साद, एसआई माया पंडित टीम एवं हेड कॉन्स्टेबल देवाराम मीणा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मामले में मृतका के भाई सागर पुत्र रामजी राजपूत द्वारा दी गई रिपोर्ट में महिला की हत्या की आशंका जताई गई है।