प्याज से भरे हुए ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा 1 करोड़ का डोडा चूरा जब्त

Update: 2024-07-08 14:59 GMT

प्याज से भरे हुए ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा डोडा चूरा1 करोड़मालवा जिले की कानड़ पुलिस ने 1 करोड़ 08 लाख 42 हजार 750 रुपए का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा प्याज से भरे हुए ट्रक में जोकि छुपाकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, उसे जब्त करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को आगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी के द्वारा आगर जिले के कानड़ थाने में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कानड़ थाना पुलिस के द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान थाने के सामने एक आईसर वाहन जिसका क्रमांक MP 42 G 0987 को पकड़ा गया है।


उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान आईसर वाहन चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ाहट में आईसर वाहन को पुनः मोड़ कर वापस जा रहा था। जिस पर पुलिस की नजर पड़ गई और पुलिस ने घेराबंदी कर आईसर वाहन को पकड़ लिया। वाहन में बैठा हेल्पर मौके से फरार हो गया। वहीं वाहन का चालक भी फरार होने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

आरोपियों के द्वारा ट्रक में प्याज का परिवहन किया जा रहा था, लेकिन बीच में आरोपियों ने अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडा चूरा की 39 बोरियों छुपा रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कीमत एक 1 करोड़ 8 लाख 42 हजार 750 रुपए है। वहीं ट्रक सहित प्याज की कीमत 12 लाख रुपये के लगभग आंकी गई है। इस प्रकार पुलिस ने एक 01 करोड़ 20 लाख 42 हजार 750 रुपए का मशरूका जब्त कर आरोपी सुखदेव पिता बलवीर कुमार उम्र 29 साल निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है।

Similar News