प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी को गोली मारकर की आत्महत्या

Update: 2024-08-17 12:46 GMT

बरेली की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शनिवार को प्रॉपर्टी डीलर आलोक सिंह और उनकी पत्नी रितु के शव उनके घर के कमरे में मिले। दोनों के सिर में गोली लगी हैं। नौकरानी की बेटियां काम करने आईं तो घर का दरवाजा न खुलने पर उन्होंने रितु की बड़ी बहन को सूचना दी।

सूचना पर वे लोग मौके पर पहुंचे और खिड़की की जाली निकालकर घर में घुसे। कमरे में आलोक सिंह और रितु के शव बेड पर पड़े थे। शवों को देख चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुट गए। दंपती की मौत की खबर से पॉश कॉलोनी में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही बारादरी थाने के प्रभारी अमित पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। कमरे में पिस्टल पड़ी मिली है। आशंका है कि आलोक सिंह ने पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।Property dealer committed suicide by shooting his wifeएसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मौके से लाइसेंसी पिस्टल मिली है। दो खाली कारतूस मिले हैं। प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि पहले महिला को गोली लगी है, फिर उनके पति को गोली लगी है। मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। जांच कराई जा रही है। परिजनों से भी जानकारी की जा रही है।  

Similar News