क्या फिर से थी गैंगवार की तैयारी?: अजमेर में हथियारों का जखीरा बरामद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का असलहा सप्लायर गिरफ्तार

Update: 2024-06-18 18:13 GMT
अजमेर में हथियारों का जखीरा बरामद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का असलहा सप्लायर गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 अजमेर। पंजाब पुलिस ने रविवार को राजस्थान के अजमेर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े भूपेंद्र सिंह खरवा को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार छह दिन पहले पंजाब में हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए लॉरेंस के गुर्गों को भूपेंद्र सिंह ने ही हथियार मुहैया कराए थे। दोनों को पुलिस पंजाब ले गई।

गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है। अजमेर को एसपी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मदद मांगी थी, वे दो लोगों को पकड़ कर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब की अमृतसर देहात थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो लोगों हर्षदीप सिंह और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया था। उनसे हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।


Tags:    

Similar News