तबादले के नाम पर घर में ही खेला: अपनी ही बिरादरी की महिला पुलिसकर्मी से दो साथी कांस्टेबलो ने ठगै 16 लाख, मुकदमा दर्ज
अजमेर । अजमेर में एक ठगी का रोचक मामला सामना है या ठगी करने वाले भी पुलिस करेंगे और और ठगी का शिकार होने वाली एक महिला पुलिस कर्मी है।आरएसी में तैनात एक महिला कांस्टेबल को ट्रांसफर कराने का झांसा देकर दो पुलिस कर्मियों ने 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता की रिपोर्ट पर अलवरगेट थाना पुलिस ने दो कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी श्याम सिंह के मुताबिक कांस्टेबल तारामणी आरएसी अजमेर में तैनात है। वह लंबे समय से जयपुर ट्रांसफर के लिए प्रयासरत है। हाड़ी रानी बटालियन में तैनात कांस्टेबल मुकेश चौधरी और दरगाह थाने के कांस्टेबल नेमीचंद ने तारामणी को ट्रांसफर कराने का झांसा 16 लाख रुपए ऐंठ लिए और ट्रांसफर नाहीं करवाया।पीड़ित तारामणी ने पुलिस को बताया कि करीब 6 लाख रुपए उसने दोनों कांस्टेबलों को नकद दिए और बाकी की राशि करीब 10 लाख रुपए इनके खातों में जमा करवाए। पुलिस संबंधित बैंकों से आरोपी मुकेश और नेमीचंद के खातों में जमा हुई राशि की जानकारी जुटा रही हैं। इनके बैंक स्टेटमेंट जुटाए जा रहे हैं।