सात दिसंबर से शुरू होगा नई विधानसभा का विशेष सत्र, एजेंडे मे विधायकों की शपथ और स्पीकर का चुनाव

By :  vijay
Update: 2024-12-04 15:36 GMT

महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सात दिसंबर से मुंबई में होगा, जिसमें नव-निर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे और नए स्पीकर का चुनाव होगा। विधानसभा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होगा। सूत्रों ने बताया कि 7 और 8 दिसंबर को नव-निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। 9 दिसंबर को 15वीं विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद नए नई महायुति सरकार का विश्वास मत लिया जाएगा। साथ ही, शाम चार बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों सदनों में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने और राज्यपाल के अभिभाषण को चर्चा के लिए पेश करने का प्रस्ताव होगा।

 राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शीतकालीन सत्र में 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सात दिसंबर से शुरू होने वाले विशेष सत्र पर चर्चा कल नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट में की जाएगी और फिर इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों के साथ बहुमत है।

Similar News