साफ्टवेयर इंजीनियर ने मां के साथ जहर खाकर की आत्महत्या

Update: 2025-01-19 17:45 GMT

, ग्वालियर। ग्वालियर थाने के गौसपुर में साफ्टवेयर इंजीनियर मनीष राजपूत ने अपनी मां राधा राजपूत के साथ जहर (सल्फास) खाकर आत्महत्या कर ली। पहले इंजीनियर की मौत हुई और बाद में उसकी मां की।इस घटना में पहले खबर आई कि मां की मौत बेटे के मरने के सदमे की वजह से हुई है, लेकिन सुसाइड नोट सामने आ गया। जिसमें लिखा था कि हम दोनों स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मरने से पहले पुलिस को बताया- जहर खाया है

ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि गौसपुरा में शनिवार रात को मनीष राजपूत की तबियत खराब हुइ। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसने पुलिस को बताया कि उसने सल्फास खाया है। कुछ ही देर बाद मनीष की मौत इलाज के दौरान हो गई।

मनीष की मौत के बाद घर पर उसकी मां राधा राजपूत की हालत भी खराब हुई और उनकी भी मौत हो गई। तब अफवाह उड़ी कि मां को बेटे के गम की वजह से हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई, लेकिन बाद में सुसाइड नोट सामने आ गया। जिसमें युवक ने लिखा था कि वह और उसकी मां स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं

यह बताई जा रही है वजह

बताया जाता है कि साफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद से मनीष को नौकरी नहीं मिली थी। वह लगातार प्रयास कर रहा था। साथ ही नौकरी न लगने की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो रही थी।

Similar News