दिल दहलाने वाली घटना: 9 साल के बच्चे की खेल-खेल में हो गई मौत, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

Update: 2025-01-19 16:37 GMT
  • whatsapp icon

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में जीआईसी कालोनी में अजीब घटना हुई। जिसे सुनकर चिकित्सक भी दंग रह गए। एक छह साल की बच्ची और नौ साल का बच्चा कमरे में खेल रहे थे। बच्चे के हाथ में रोटी लगी थी, तभी पीछे से आकर तेज अवाज में बच्ची बोली- 'हू...' सुनते ही बच्चा गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत बताई है।

जीआईसी कालोनी निवासी राजू का नौ वर्षीय पुत्र आर्यन शनिवार शाम छह बजे घर में खाना खा रहा था। वह रोटी का टुकड़ा हाथ में लेकर दूसरे कमरे में चला गया, जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे। वह भी खेलने लगा। इसके बाद अन्य बच्चे तो चले गए, वहां एक छह साल की बच्ची रह गई, उसने कमरे का दरवाजा भी थोड़ा बंद कर दिया।

इस दौरान परिवार के लोग कमरे के बाहर थे। बच्चों के खेलने की आवाज भी आ रही थी। तभी बच्ची ने तेज आवाज में 'हू...' बोल दिया, सुनते ही बच्चा गिर गया और उसकी वहीं मौत हो गई।

Tags:    

Similar News