विधानसभा सत्र के बीच महाकुंभ में स्नान करेंगे कांग्रेस नेता, प्रयागराज तक पार्टी करेगी शक्ति प्रदर्शन

By :  vijay
Update: 2025-02-15 18:23 GMT

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता प्रयागराज जाकर महाकुंभ में स्नान करेंगे। वे स्नान और पूजन के बाद भाजपा सरकार की सामाजिक समरसता विरोधी नीतियों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के भी प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। इसके लिए महाकुंभ में चल रहे सेवादल के शिविर में भी व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस की ओर से महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। महाकुंभ में हुए हादसे के बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी जांच रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें सरकारी मशीनरी पर लापरवाही का आरोप लगाया था। अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पार्टी के तमाम नेता 19 को प्रयागराज पहुंचेंगे। ये सभी प्रदेश मुख्यालय से बस से रवाना होंगे। इस यात्रा में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व विधायक भी मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि 19 की शाम अथवा 20 फरवरी को लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंच सकती हैं।

हर जिले में बनेंगे 300-300 किसान न्याय योद्धा

किसान कांग्रेस की ओर से हर जिले में 300-300 किसान न्याय योद्धा तैयार किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 20 फरवरी को गाजियाबाद के लोनी से होगी। यहां से किसानों की यात्रा निकलेगी और मंडोला चौक पर धरनारत किसानों से मुलाकात करेगी। उन्हें समर्थन पत्र सौंपने के बाद यात्रा बागपत के लिए रवाना हो जाएगी। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने बताया कि किसान न्याय यात्रा को जिलेवार चलाया जाएगा। 22 को ग्रेटर नोएडा, एक और दो मार्च को रायबरेली-अमेठी और 10 व 11 मार्च को अयोध्या एवं अंबेडकरनगर के बीच किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसी तरह सभी 75 जिले में यात्रा जाएगी और संबंधित जिले में 300 किसान न्याय योद्धा तैयार करेगी। यह योद्धा किसानों की समस्याओं को पार्टी तक पहुंचाएंगे और किसानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।

Similar News