लाल किला धमाका:: जांच में उत्तराखंड कनेक्शन, इमाम–मौलवी–इलेक्ट्रीशियन हिरासत में, पूछताछ के बाद रिहा

Update: 2025-11-30 01:30 GMT


हल्द्वानी। दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में उत्तराखंड का कनेक्शन सामने आया है। एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बिलाल मस्जिद के इमाम और एक इलेक्ट्रीशियन को हिरासत में लिया। इसके बाद शनिवार को नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में स्थित मस्जिद के मौलवी को भी पूछताछ के लिए उठाया गया।

सूत्रों के अनुसार, तीनों के मोबाइल फोन और लैपटॉप की गहन जांच की गई। एनआईए, दिल्ली पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त पूछताछ के बाद शनिवार रात करीब 11 बजे तीनों को रिहा कर दिया गया।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है और एनआईए ने आवश्यक कार्रवाई की है। जरूरत पड़ने पर इन व्यक्तियों को दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

कॉल डिटेल से जुड़ा नाम

इमाम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टाडा दडियाल गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने उसके पैतृक घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। बताया जाता है कि आतंकी मुजम्मिल की कॉल डिटेल में इमाम का नाम सामने आया था, जिसके आधार पर एनआईए ने उसे हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए गए मौलवी और इमाम चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं। एनआईए टीम ने इमाम के घर की तलाशी भी ली।

पहले भी सामने आए थे उत्तराखंड लिंक

इससे पहले पिथौरागढ़ की एक महिला और देहरादून के एक डॉक्टर का उमर नबी से संपर्क सामने आया था। शुक्रवार रात एनआईए व दिल्ली पुलिस की टीम बिलाल मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिम कासमी के किराए के मकान पर पहुंची।

बनभूलपुरा क्षेत्र पहले भी विवादों के कारण सुर्खियों में रहा है।

इमाम कासमी के बाद एनआईए ने उजाला नगर निवासी इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। माना जा रहा है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े मुजम्मिल की कॉल डिटेल खंगालने के बाद यह लिंक मिला।

नैनीताल में मौलाना से पूछताछ

एनआईए की कार्रवाई के बाद नैनीताल की तल्लीताल मस्जिद के मौलाना मोहम्मद नईम को शनिवार दोपहर हिरासत में लिया गया। उनके आवास और मस्जिद की तलाशी डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीमों ने की।

पुलिस की एक टीम ने मौलाना की पत्नी व बेटे से भी पूछताछ की। देर रात तक चली पूछताछ के बाद मौलाना को भी रिहा कर दिया गया।

Similar News