शराब के नशे में आरक्षक ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, उंगलियां कटीं

Update: 2026-01-22 08:30 GMT


नीमच अमित

बुधवार रात नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम केलुखेड़ा में एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई, जहां रतलाम में पदस्थ एक आरक्षक ने अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी आरक्षक हरिसिंह बावरी शराब के नशे में बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी जीवनबाला पिछले करीब छह माह से अपने मासूम बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। डिलीवरी के बाद से ही वह वहीं ठहरी हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़िता के अनुसार आरोपी ने घर में घुसते ही गाली गलौज शुरू कर दी और धक्का मुक्की करने लगा। जब पीड़िता की मां ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने उनका गला दबाने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी।

इसी दौरान आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर जीवनबाला पर वार कर दिया। बचाव करते समय महिला के हाथ की उंगलियां गंभीर रूप से कट गईं और वह खून से लथपथ हो गई। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति अपनी वर्दी और पद का दबाव बनाकर उसे लंबे समय से प्रताड़ित करता रहा है। महिला ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 अपराध और ऐसी ही जनहित से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें। आपके क्षेत्र की समस्या के साथ ही अन्य समाचार भेजे 9829041455 पर

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा