तराना में सांप्रदायिक तनाव गहराया, बस स्टैंड पर पथराव और बस में लगाई आग, भारी पुलिस बल तैनात
उज्जैन अमित । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में सांप्रदायिक विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार रात से शुरू हुआ तनाव शुक्रवार दोपहर एक बार फिर भड़क उठा, जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने बस स्टैंड इलाके में पथराव किया और एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
घटना का घटनाक्रम:
दोपहर में फिर भड़की हिंसा: जब प्रशासन स्थिति सामान्य होने का दावा कर रहा था, तभी दोपहर को तकिया मोहल्ला और बस स्टैंड क्षेत्र में 50 से 60 लोगों की भीड़ अचानक जमा हो गई। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई।
बस को फूंका: पथराव के दौरान दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन इसी अफरा-तफरी के बीच उपद्रवियों ने वहां खड़ी एक बस में आग लगा दी। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी।
पुलिस की कार्रवाई: बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल बीएनएस (BNS) की धारा 163 लागू कर दी है। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी पहचान शुरू कर दी है।
भारी सुरक्षा बल: मौके पर उज्जैन से अतिरिक्त बल बुलाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त की जा रही है।
प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
सांप्रदायिक विवाद, हिंसा और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
