उज्जैन MP माकड़ौन गांव में 11 साल की बेटी का मां ने गला घोंट दिया। लड़की के पिता घर पहुंचते इसके पहले उसके गले में फंदा डाल लटका दिया, ताकि मामला सुसाइड का लगे । महिला ने पति से आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया। अंतिम संस्कार के दौरान पड़ोसी और गांव के कुछ लड़कों ने उसका शव देखा तो शक हुआ।
पुलिस को सूचना मिली तो श्मशान पहुंच अधिकारियों ने बालिका की अस्थियां एकत्रित करवाई और उन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा है। इधर पुलिस ने महिला और उसके पति से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में महिला ने लड़की की हत्या करना कबूल किया है। पुलिस आरेापी महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
माकड़ौन थाना पुलिस ने बताया कि रावनखेड़ी निवासी बालाराम की 11 साल की बेटी मधु की संदिग्ध मौत की खबर पुलिस को मिली थी। बालिका के फोटो और वीडियो भी मिले] जिनमे उसके गले पर निशान थे। बालिका की मौत 11 मई को हुई थी। पता चला कि बालिका की हत्या उसकी सौतेली मां ने ही की है। इसके बाद पुलिस ने बालाराम और उसकी पत्नी संगीता को राउण्डअप कर पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें सामने आया कि बालिका की हत्या उसकी सौतेली मां सपना ने गला घोंट कर की थी। हालांकि महिला बार-बार अपने बयान बदल रही है।
पुलिस को गांव वालों से पता चला कि बालाराम की पत्नी का देहांत चार साल पूर्व हो गया था। इसके बाद उसने दूसरी महिला से शादी कर ली। बालाराम की पूर्व पत्नी से एक बच्ची मधु थी जो पिछले कुछ समय से अपने मामा के यहां माकड़ौन के दूसरे गांव में रहती थी। तीन माह पूर्व बालाराम ने मधु को अपने पास बुलवा लिया था। वह अक्सर बकरी चराने के लिए जाया करती थी। इस बीच उसकी सौतेली मां से काम को लेकर विवाद होता रहता था।