अमृतसर पठानकोट मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम गोपालपुरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीस से अधिक यात्री घायल हुए हैं और कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मृतकों में बस चालक और लगभग पंद्रह वर्ष का एक किशोर शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एचएस प्रीमिक्स कंपनी का टिपर बिना संकेत दिए अचानक सड़क पर चढ़ने लगा और सामने से आ रहे ट्रैफिक को देखने में लापरवाही बरत दी। उसी समय पठानकोट से अमृतसर की ओर जा रही बीटीसी कंपनी की निजी बस तेज रफ्तार में उसी दिशा से आ रहे टिपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई सीटें उखड़ गईं।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को नजदीकी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।