विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Update: 2025-03-25 10:14 GMT

नयी दिल्ली, लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया  इस   कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी गई।श्री शिवराज सिंह चौहान कृषि कार्य छोडने अथवा त्यागने वाले किसाने से संबंधित सवाल पर पूरक प्रश्नों के जवाब के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। उन्होंने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में मानव दिवस सृजित करने के मामले रकम देने की जानकारी दी जिस पर विपक्षी सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल में अपने अपनेे राज्यों के राजनीतिक एजेंडे को लाकर सदन में व्यावधान करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में नियोजिक तरीके से व्यावधान करना सही नहीं है। उन्होंने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से बार बार आग्रह किया कि वह अपने स्थान पर जाएं और प्रश्नकाल चलाने में सहयोग करें लेकिन सदस्य नारेबाजी तेज कर दी जिसके कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी गई।

Tags:    

Similar News