मिलावटखोरी पर बड़ी कार्रवाई 11.87 लाख रुपये कीमत का मिलावटी गहि तेल पकड़ा

Update: 2025-11-22 18:00 GMT


पाटण में एलसीबी और खाद्य एवं औषध विभाग  ने पाटण  में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जिला पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच और खाद्य एवं औषध विभाग की टीम ने मावजत फूड प्रोडक्ट्स के गोदाम पर छापा मारकर घी और तेल का बड़ा जखीरा जब्त किया। यह गोदाम प्रकाशकुमार मोदी की फर्म का है और हाइवे रोड पर रॉयल बिजनेस पार्क में स्थित है।

छापे के दौरान टीम को 1576.88 किलो संदिग्ध घी और 3245 किलो मिलावटी तेल मिला। कुल 4821 किलो का यह स्टॉक लगभग 11.87 लाख रुपये कीमत का बताया गया है। प्राथमिक जांच में यह सामग्री संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद पूरी खेप को सील कर जब्त किया गया।

टीम ने घी और तेल के 5-5 नमूनों सहित कुल 10 नमूने लिए हैं। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Similar News