राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह:: PM मोदी आज अयोध्या में करेंगे ऐतिहासिक ध्वजारोहण
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 9:30 बजे विशेष विमान से महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अयोध्या पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी उनका स्वागत करेंगे।
सप्त मंदिर और अन्य मंदिरों में दर्शन
एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा पीएम साकेत कॉलेज हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से रोड शो के माध्यम से वे अयोध्यावासियों का अभिवादन करते हुए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री लगभग 10 बजे:
सप्त ऋषि मंदिर
महर्षि वाल्मीकि मंदिर
निषादराज गुहा मंदिर
माता शबरी मंदिर
शेषावतार मंदिर (लक्ष्मण)
माता अन्नपूर्णा मंदिर
में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे रामलला और राम दरबार के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करेंगे।
---
शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण
दोपहर 12 बजे, मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष पंचमी के शुभ अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे।
ध्वज की विशेषताएँ—
ऊंचाई: 10 फीट
लंबाई: 20 फीट
समकोण त्रिकोण आकार
भगवान श्रीराम की प्रतिमा
सूर्य का प्रतीक
कोविदार वृक्ष का चित्र
‘ॐ’ का लेखन
यह ध्वज रामराज्य, सांस्कृतिक एकता और गौरव का प्रतीक माना जा रहा है।
21 किलो सोने से मढ़ा 161 फीट ऊंचा ध्वज-दंड
राम मंदिर के जिस ध्वज-दंड पर झंडा फहराया जाएगा, वह विशेष आकर्षण का केंद्र है—
कुल ऊंचाई: 161 फीट (भूमि के ऊपर)
कुल वास्तविक ऊंचाई भूमि स्तर के नीचे मिलाकर: 211 फीट
ध्वज-दंड पर चढ़ा 21 किलो सोना
सोने का काम मुंबई के कारीगरों ने पूरा किया
इस दंड को वही स्थान पर बनाया गया है जहां 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया था।
---
रोड शो होगा भव्य, पुष्प वर्षा के साथ स्वागत
रामपथ पर करीब 1 किमी के मार्ग पर—
12 स्थानों पर महिलाओं व विभिन्न समाजों द्वारा पुष्प वर्षा
7 सांस्कृतिक मंचों पर लोक कलाकारों की नृत्य-गायन प्रस्तुतियाँ
वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के साथ स्वागत
---
8,000 विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
समारोह में देशभर से लगभग 8,000 अतिथि शामिल होंगे। ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी का संबोधन भी होगा। पीएम लगभग 1:30 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
