
भारत भर में आधुनिक लेनदेन की तकनीक बुधवार शाम को फील हो गई जिससे कई जगहों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा से जुड़े कई ऐप यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए. जिससे लोगों को डिजिटल भुगतान करने में दिक्कत हो रही है। कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनके यूपीआई पेमेंट फेल हो रहे हैं या बहुत देर से प्रोसेस हो रहे हैं कई बैंकों के ग्राहक को यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स ने यूपीआई लेन-देन से जुड़ी समस्या को लेकर अपनी शिकायत और नाराजगी इंटरनेट पर जाहिर कर रहे हैं। 7:50 बजे तक 2,750 शिकायतें आईं. वेबसाइट के मुताबिक, गूगल पे यूजर्स की तरफ से 296 शिकियतें दर्ज कराई गईं.