कैबिनेट मंत्री का समधी बताते हुए युवक को मार दी गोली ,हाईवे पर छह घंटे जाम
भिंड जिले में सड़क किनारे पेशाब करने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद रविवार रात खौफनाक मोड़ ले गया। एक युवक ने आरोपियों को सड़क किनारे यह हरकत न करने की सलाह दी, तो बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने खुद को कैबिनेट मंत्री का समधी बताते हुए युवक के पेट में गोली मार दी। अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। परिजनों ने युवक का शव हाईवे पर रखकर धरना दे दिया, जिसके कारण भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे सात सौ उन्नीस पर करीब छह घंटे तक आवागमन ठप रहा। जाम में फंसे कई लोगों की तबीयत बिगड़ी और कई यात्रियों की ट्रेनें भी छूट गईं।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
घटना में शामिल मुख्य आरोपी की पहचान जेपी कांकर के रूप में हुई है। आरोपी ने गोली चलाने से पहले खुद को कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का समधी बताकर दबदबा दिखाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जेपी कांकर को पकड़ लिया है, जबकि उसके दो सहयोगी सुनीर कांकर और दीपू बौहरे अभी फरार हैं। दोनों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद
रविवार रात करीब नौ पंद्रह पर आरोपी सड़क किनारे पेशाब कर रहे थे। उसी समय वहां से गुजर रहे युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की। यही बात विवाद में बदल गई और आरोपियों ने गाली गलौज के साथ युवक को धमकाना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर जेपी कांकर ने पिस्तौल निकालकर युवक को गोली मार दी।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मौके से घायल युवक को ग्वालियर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और थाना प्रभारी पर एफआईआर दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया। परिजन सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
