देवनारायण बस्ती की बैठक संपन्न: 1 फरवरी को आजाद नगर में होगा विराट हिंदू सम्मेलन

Update: 2026-01-18 07:57 GMT

 

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे 'बस्ती अनुसार हिंदू सम्मेलनों' की तैयारी को लेकर देवनारायण बस्ती की महत्वपूर्ण बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 1 फरवरी, रविवार को होने वाले भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।

जे-सेक्टर काला जी पार्क बनेगा आयोजन स्थल

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन देवनारायण बस्ती के जे-सेक्टर (आजाद नगर) स्थित काला जी पार्क में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में उप-बस्ती आई-सेक्टर, जे-सेक्टर, के-सेक्टर, आजाद नगर और खेड़ा (ट्रांसपोर्ट नगर) सहित समस्त क्षेत्रों के हिंदू परिवार सम्मिलित होंगे।

आयोजन की भव्य रूपरेखा:

* भव्य शोभायात्रा: चारों क्षेत्रों से हिंदू परिवार डीजे और बैंड-बाजों के साथ सम्मेलन स्थल तक पहुंचेंगे। महिलाएं मंगल कलश लेकर नाचते-गाते इस यात्रा की शोभा बढ़ाएंगी।

* धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम: सम्मेलन स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बौद्धिक सत्र और हिंदू धर्मसभा का आयोजन होगा।

* सहभोज (एक संगत-एक पंगत): कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'एक संगत, एक पंगत' व्यवस्था रहेगी, जिसमें संपूर्ण बस्ती के सभी हिंदू परिवार एक साथ बैठकर भोजन करेंगे।

जिम्मेदारियों का बंटवारा

मीडिया प्रभारी जयनारायण जोशी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप-बस्ती अनुसार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर संपर्क और व्यवस्थाओं का संचालन करेंगी। शताब्दी वर्ष के इस उत्सव को लेकर बस्ती के निवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदू संगठन और सामाजिक समरसता के आयोजनों की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहिये: भीलवाड़ा हलचल

 

Similar News