सांगानेर में गूंजेंगे धर्म के जयकारे: 1 फरवरी को होगा भव्य हिंदू सम्मेलन, पोस्टर का हुआ विमोचन
सांगानेर (हलचल): सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के तत्वावधान में आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल 'हिंदू सम्मेलन' की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। रविवार को दयाल भवन में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने सनातन धर्म की एकजुटता का संकल्प लिया।
प्रभात फेरी और भजन संध्या से होगा आगाज
आयोजन समिति ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 31 जनवरी से होगी। महोत्सव के पहले दिन सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी और शाम 7 बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भक्ति गीतों की लहरियां गूंजेंगी।
कलश यात्रा और पारंपरिक लोक नृत्यों की रहेगी धूम
मुख्य आयोजन 1 फरवरी को होगा, जिसमें सुबह 8 बजे भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सांगानेर का प्रसिद्ध गैर नृत्य, बगड़ावत और तेजो जैसे पारंपरिक लोक कार्यक्रमों कीBand-बाजों के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। यह यात्रा कोठारी फार्म हाउस पहुंचेगी, जहां धर्म सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
समरसता भोज के साथ होगा समापन
धर्म सभा के पश्चात सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामूहिक 'समरसता भोज' आयोजित होगा। आयोजन समिति ने सभी सनातनी परिवारों से इस भव्य सम्मेलन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
