सांवरिया सेठ मंडफिया में छप्पन भोग और भजन कीर्तन, श्रद्धालुओं ने लिया दिव्य आनंद
चित्तौड़गढ़
सांवरिया सेठ मंडफिया में रविवार को आस्था और भक्ति से सराबोर माहौल देखने को मिला, जहां दादियां गांव के पप्पू लाल सेन और लादू लाल सेन परिवार की ओर से छप्पन भोग, भजन कीर्तन और प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया।
शनिवार शाम करीब 5 बजे दादियां से रवाना हुआ दल रात्रि 8 बजे मंडफिया पहुंचा। सभी श्रद्धालु होटल साही संगम में ठहरे। रविवार सुबह 8 बजे गाजे-बाजे और नृत्य-गान के साथ शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया।
इसके बाद होटल में आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भक्तों ने सांवरिया सेठ के भजनों पर नृत्य करते हुए पूरे आयोजन को भक्ति रंग में रंग दिया। दिनभर श्रद्धालुओं ने भोग प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुगाणा के श्री श्री 1008 अनुजदास महाराज का साल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और दिव्य वातावरण का आनंद उठाया।
