काशीपुरी धाम में हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा के जयघोष से गूंजा जन्मोत्सव
भीलवाड़ा हलचल
श्री श्याम मंदिर काशीपुरी धाम में शनिवार को बाबा श्याम का भव्य जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा परिसर “हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा” के जयघोष से गूंज उठा। मंदिर को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया था।
बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत और छप्पन भोग भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे। दोपहर में विशेष पूजा और भोग अर्पण के बाद भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धा से आरती में भाग लिया। शाम को आयोजित संक्षिप्त भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायकों की मधुर धुनों पर भक्त झूम उठे और माहौल भक्ति रस से सरोबार हो गया।आयोजन का संचालन मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार के निर्देशन में हुआ। मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी कि आयोजन में अभिषेक, विवेक, सुशील, टोनी, बिजेंद्र, सुरेंद्र, विपिन, पुनीत, कन्हैया, चिराग, दीपक, अक्षत, मोहित सहित श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी धाम के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।मंदिर परिसर में हर ओर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का वातावरण छाया रहा।