घर में पैसे का ठहराव नहीं, जानें कौन सा दोष है जिम्मेदार

Update: 2025-11-27 03:40 GMT

घर में पैसे न टिकने के कई कारण हो सकते हैं। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि वे बहुत मेहनत करके पैसा कमाते हैं, लेकिन ये पैसा उनके पास ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाता है। घर में धन आता है और चला जाता है। यानी पैसा तो खूब आता है, लेकिन किसी न किसी वजह से वो खर्च भी हो जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है और लाख कोशिश करने के बाद भी घर में पैसा नहीं टिक पाता है, तो इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।

वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि हमारे घर में कुछ ऐसे वास्तु दोष या चीजें होती हैं, जिनकी वजह से भी घर में पैसा नहीं रुकता है। वास्तु दोष की वजह से व्यक्ति चाहकर भी धन का संचय नहीं कर पाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं किन वजहों से घर में पैसा नहीं रुकता है।

रसोई की गंदगी

वास्तु के अनुसार रसोई घर की सफाई स्वास्थ्य, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के लिए आवश्यक होती है। रात के समय रसोई में जूठे बर्तन छोड़ना या रसोई को साफ-सुथरा न रखना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है।

तिजोरी और अलमारी की गलत दिशा

तिजोरी या अलमारी को घर में गलत दिशा में रखने से आर्थिक तंगी हो सकती है। इन्हे गलत दिशा में रखना वास्तु दोष का कारण भी बन सकता है, जिससे घर में पैसा नहीं टिकता है।

टूटी हुई चीजें

घर में टूटी-फूटी अलमारी, कंघी या टूटे हुए बर्तन रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि घर में मौजूद हर वस्तु ऊर्जा उत्पन्न करती है। जब यही चीजें टूट जाती हैं या बेकार हो जाती हैं, तो वे नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं, जो आर्थिक तंगी को बढ़ा सकती है।

घर की सफाई

घर की उत्तर दिशा में गंदगी या नकारात्मक ऊर्जा का होना आर्थिक समृद्धि में बाधा डाल सकता है। वहीं झाड़ू को छिपाकर और लिटाकर रखना चाहिए, न कि खुला छोड़ना चाहिए ताकि वह किसी की नज़र में न आए। 

टपकता नल या रुकी हुई घड़ी

घर में टपकता नल अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह धन के रिसाव, फिजूलखर्ची और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। वहीं रुकी हुई घड़ी का होना भी एक वास्तु दोष माना जाता है। जिससे घर में पैसा नहीं टिकता है।

Similar News