डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को बड़ी सौगात, MBBS की 10 हजार सीटें बढ़ेंगी

By :  vijay
Update: 2025-02-01 23:40 GMT

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को बड़ी सौगात दी. मेडिकल की पढ़ाई के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 10 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी. सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्ष में नई सीटों की संख्या बढ़ाकर 75 हजार करने का है. सरकार के इस फैसले से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिखेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में मेडिल कॉलेजों और अस्पतालों में 10 हजार नई सीटें जोड़ने की घोषणा की है. सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने और टियर-2 शहरों मे सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों को बढ़ाने के लिए एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

एक दशक में दोगुनी रफ्तार

चिकित्सा शिक्षा में भारत पिछले एक दशक में तेजी से छलांग लगायी है. पिछले 10 सालों में मेडिकल कॉलेज और सीटों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने 2023-24 में 60 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी. इसी के साथ देश में कुल 766 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं. जो कि मेडिकल कॉलेजों में 8.07 फीसदी की बढ़ोतरी है. यानी पिछले 10 सालों में मेडिकल कॉलेज और सीटों की रफ्तार दोगुनी हो गई है.

मेडिकल कॉलेज और MBBS सीटों की स्थिति

मौजूदा समय में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 766 है. इसमें 423 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 343 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. इसमें कुल 1,12,112 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. मेडिकल कॉलेजों में दाखिला देने के लिए हर वर्ष परीक्षा होती है. नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है. वर्ष 2014 तक देश में सिर्फ 387 मेडिकल कॉलेज थे. इसमें एमबीबीएस की कुल सीटें 51,348 थीं, लेकिन बीते 10 सालों में इसकी संख्या दो गुनी हो गई है.

Similar News