दिल्ली-एनसीआर से कुछ घंटों की दूरी पर हैं ये जगहें, क्रिसमस पर बनाएं घूमने का प्लान
क्रिसमस का त्योहार अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. ऐसे में अगर अभी तक आपने इस खास मौके पर घूमने का कहीं भी प्लान नहीं बनाया है तो आप अब आसपास के स्पॉट्स की एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर लीजिये. ये स्पॉट्स दिल्ली-एनसीआर से ज्यादा दूर नहीं हैं, इसलिए आपको यहां जाने के लिए बहुत प्लानिंग या पैकिंग नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही, आप इन जगहों के लिए रोड ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं.
अगर आपको दिल्ली-एनसीआर से 80-100 किलोमीटर के दायरे में बढ़िया जगहें घूमने के लिए चाहिए तो नीचे बताई जगहों में से एक को इस बार क्रिसमस पर परिवार या दोस्तों के साथ एक्स्प्लोर करने जरूर जाईये:
बनायें सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी का प्लान
क्रिसमस के मौके पर आप सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. ये एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां एक बार सर्दियों में जरूर घूमकर आएं. दिल्ली में धौला-कुआं से 40 किमी की दूरी पर गुड़गांव-फारुख नगर रोड पर स्थित सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी में असंख्य प्रवासी पक्षियों का निवास है. यहां सितंबर के महीने में लगभग 250 पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं. सर्दी के मौसम में सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है.
नीमराना का किला किसी से कम नहीं
नीमराना किला दिल्ली से 80 किलोमीटर दूर है. इसे 1464 ई. में बनवाया गया था, जोकि वर्तमान समय में अलवर में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित है. किसी समय में राजपूत महाराजा पृथ्वी राज चौहान तृतीय ने यही से शासन किया था. फिलहाल, नीमराना के किले को हेरिटेज लक्जरी होटल में बदल दिया गया है. ये राजस्थान के सबसे पुराने हेरिटेज लक्जरी होटलों में से एक है.
पटौदी पैलेस भी लिस्ट में शामिल
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के पटौदी पैलेस से बेहद खास ताल्लुक हैं. दरअसल, ये उनका घर है. पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है और पटौदी राज परिवार के पास इसके मालिकाना अधिकार हैं.
पटौदी पैलेस को प्रसिद्ध वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था. खास बात ये है कि रॉबर्ट टोर रसेल वही प्रसिद्ध वास्तुकार जिन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस को डिजाइन किया था. पटौदी पैलेस की बात करें तो इस इब्राहिम अली खान ने साल 1935 में बनवाया था. ये प्रॉपर्टी 25 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें सुंदर बगीचे, लॉन और फव्वारे भी मौजूद हैं.