कार से भी महंगी हैं ये भारत की 5 साड़ियां, कीमत सुन चकरा जाएगा सिर
भारत की साड़ियां दुनियाभर में फेमस हैं. साड़ी न केवल एक पारंपरिक परिधान है, बल्कि यह भारतीय महिलाओं के सौंदर्य, गरिमा और पहचान का प्रतीक भी हैं. ट्रेडिशनल ड्रेस साड़ी में भी अब कई सारी वैरायटी आ गई हैं. अब तो विदेशी महिलाएं भी बड़े शौक से साड़ी पहनना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि हर साल 21 दिसंबर को वर्ल्ड साड़ी डे मनाया जाता है.
इसका मकसद साड़ी की खासियत और इन्हें बनाने वाले कारीगरों के बारे में बताना है. आम महिलाओं से लेकर सेलेब्स तक, सबसे वार्डरोब में साड़ी जरूर रहती है. तो चलिए इस खान दिन पर आपको भारत की सबसे महंगी साड़ियों के बारे में बताते हैं. इन साड़ियों की कीमत सुनकर तो आप भी हैरान रह जाएंगे.
कांचीपुरम साड़ी
कांचीपुरम साड़ी भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से आती हैं. यह अपने बेहतरीन सिल्क और शानदार कारीगरी के लिए प्रसिद्ध हैं. जब साड़ी में सोने या चांदी के धागे से कढ़ाई की जाती है, तो इनकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है. कांचीपुरम सिल्क की कीमत साड़ी 1 लाख से 10 लाख रुपए तक की होती है.
पाटन पटोला साड़ी
गुजरात से ताल्लुक रखती ये साड़ी भी भारत की सबसे महंगी साड़ियों में शामिल है. ये पटोला साड़ी गुजरात के पाटन में बनाई जाती है. ये साड़ी डबल इकत तकनीक से बनाई जाती है. इसे तैयार करने में काफी समय लग जाता है. 6गज की इस साड़ी के लिए ताने-बाने के धागों पर टाई-डाइड डिज़ाइन तैयार करने में 3 से 4 महीने का समय लग जाता है. इसकी कीमत 2 से 10 लाख रुपए तक होती है.
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी भारत के सबसे प्रसिद्ध और महंगे साड़ी ब्रांड्स में से एक है. बनारसी साड़ियां बनारस (वाराणसी) में तैयार होती हैं. इन्हें बनाने में रेशमी धागे और सोने-चांदी की तारों का इस्तेमाल किया जाता है. इस साड़ी को पहनकर एकदम रॉयल लुक मिलता है. आपको बता देंकि कुछ बनारसी साड़ियों की कीमत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक हो सकती है.
मूंगा सिल्क साड़ी
मूंगा सिल्क साड़ी असम के पांरपरिक परिधानों में से एक है. इस साड़ी को खूबसूरत असामी मोटिफ्स से सजाया जाता है. बता दें कियह साड़ी पीले और गोल्डन चमकीले टेक्सचर में आती हैं, जो सालों-साल तक खराब नहीं होती. बाजार में ये साड़ी 2 हजार रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक जाती है
जरदोज़ी वर्क साड़ी
जरदोज़ी एक तरह की हाथ से की गई एंब्रायडरी होती है, जिसमें सोने और चांदी के धागों से कढ़ाई की जाती है. इसमें बीड्स, सेक्विन्स और स्टोन्स का इस्तेमाल भी होता है. जरदोज़ी वर्क साड़ी खासतौर पर वेडिंग या फिर स्पेशल सेरेमनी के लिए बनाई जाती है. इसकी कीमत 2 लाख से 15 लाख है.