शादी से पहले पिंपल नहीं करेगा परेशान, बस फॉलो करें ये 4 चीजें

By :  vijay
Update: 2024-11-17 18:48 GMT

शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. इस खास मौके पर वह सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. लेकिन शादी से पहले ही अगर पिंपल निकल आए तो खूबसूरती पर धब्बा लग सकता है. ऐसे में सही स्किन केयर रुटीन को फॉलो करना जरूरी है. कई बार तो ट्रीटमेंट लेने के बाद भी स्किन से पिंपल नहीं जाते हैं. पिंपल अपने साथ निशान भी छोड़ सकते हैं.

अगर आपकी शादी होने वाली है और चेहरे के पिंपल्स से परेशान हैं तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे फॉलो कर सकती हैं. आयुर्वेद में ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिनकी मदद से आप स्किन पर होने वाले एक्ने से बच जाएंगे. आइए जानते हैं कि कौन सी चीजें स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती हैं.

चंदन का इस्तेमाल

दुल्हन बनने वाली हैं तो शादी से पहले चंदन का इस्तेमाल करें. इससे न सिर्फ आपकी स्किन ग्लो करती है बल्कि मुहांसे भी दूर होते हैं. बता दें कि चंदन में एंटी-वायरल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो पिंपल्स को दूर करने में मदद करते हैं. इसके पाउडर का फेस पैक लगा सकते हैं.

एलोवेरा जेल

स्किन पर रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं. मुहांसे होने पर भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण एजिंग के लक्षणों को भी कम करते हैं. इससे स्किन पर नमी बरकरार रहती है. इसे लगाने से फ्लॉलेस स्किन मिलती है.

नीम भी फायदेमंद

कील मुहांसे दूर करने के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में नीम का इस्तेमाल किया जाता है. नीम को आयुर्वेद में बहुत गुणकारी माना गया है. नीम का फेस पैक लगाने से एक्ने की समस्या दूर होगी.नीम में एंटीसेप्टिक, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के बेहद फायदेमंद है.

ग्रीन टी

ग्रीन टी में भी एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो पिंपल्स को होने से रोकते हैं.पिंपल ठीक करने के लिए ग्रीन टी या टी बैग को गर्म पानी में डालकर रख दें और इसे ठंडा होने दें. जब ये ठंडा हो जाए, तो इसे पिंपल्स पर लगाएं. इससे भी काफी फर्क दिखेगा.

Similar News