अपने बच्चों से रोज जरूर पूछे ये 5 सवाल, घटेंगी दूरियां मजबूत होगा रिश्ता

By :  vijay
Update: 2024-11-30 19:15 GMT

पैरेंटिंग का एकमात्र अर्थ यह भी हो सकता है कि आप अपने बच्चों का ख्याल सही तरीके से रख रहे हैं. सही तरीके से अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उनके साथ एक गहरा रिश्ता बनाएं, उन्हें जीवन में बेहतर बनने के लिए प्रोत्साहित करें और इसके साथ ही उनके साथ हमेशा एक बड़े के तौर पर हमेशा खड़े रहें. अगर आप अपने बच्चों के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उनके साथ एक डीप कन्वर्सेशन जरूर करें. 

आज आपने दूसरों के लिए क्या किया?

आपको अपने बच्चों से हर दिन यह सवाल करना चाहिए कि आज उन्होंने किसी अन्य बच्चे या फिर बड़े उम्र के व्यक्ति के लिए क्या किया. अपने बच्चों को काइंडनेस सिखाने की तरफ यह आपका पहला कदम है. अगर उन्होंने किसी की मदद की है या फिर किसी के लिए कुछ किया है तो ऐसे में आपको उनकी सराहना भी जरूर करनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे जीवन में हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं.

आज आपको क्या इंटरेस्टिंग पता चला?

बच्चे अपना पूरा दिन या तो पढ़ाई करने में या फिर नयी चीजों की खोज करने में बिताते हैं. इसके पीछे यह कारण है कि वे नयी चीजें सीखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक होते हैं. यहीं एक कारण है कि आपको अपने बच्चे से हर दिन यह सवाल करना चाहिए कि आज उन्होंने क्या इंटरेस्टिंग सीखा या फिर उन्होंने कुछ ऐसा देखा जो कि सामान्य न हो. जब आप उनसे ये सवाल करते हैं तो वे अपने अनुभवों को आपके साथ शेयर करने लगते हैं. केवल यहीं नहीं, जब आप ऐसा करते हैं तो वे नयी चीजें सीखने के लिए प्रोत्साहित भी होते हैं.

क्या आपको आज किसी चीज से आश्चर्य या फिर निराशा हुई?

आपको इस बात की समझ होनी चाहिए कि आपके बच्चे भी अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों से गुजर रहे होते हैं. ऐसे में जब आप उनसे उनकी परेशानियों के बारे में पूछते हैं तो वे आपसे खुलकर बात करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें स्कूल में निराशा हुई है या फिर अपने दोस्तों की वजह से. जब आप उनसे उनकी कठिनाईयों के बारे में पूछते हैं तो ऐसे में उन्हें लगता है कि आप उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

आपके लिए पूरे दिन में सबसे खुशी का पल कौन सा था?

जब आप अपने बच्चों को उनके जीवन के सकारात्मक अनुभवों के बारे में पूछते हैं तो ऐसे में वे अच्छी चीजों पर फोकस करने लगते हैं. चाहे ये कोई फन एक्टिविटी हो, उनकी कोई उपलब्धि हो या फिर खुशी का कोई पल. जब आप अपने बच्चे यह सवाल पूछते हैं तो वे अंदर से और भी ज्यादा खुश हो जाते हैं.

पूरे दिन में आप क्या बदलना पसंद करेंगे?

जब आप अपने बच्चे से यह सवाल करते हैं तो ऐसे में उसे पूरे दिन का आंकलन करने का मौका मिलता है. इससे वे सीखेंगे कि किन जगहों पर वह और भी बेहतर कर सकते थे. ऐसा करने से उनके प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की काबिलियत भी बेहतर हो जाती है.

Similar News