संयुक्त परिवार हमारी संस्कृति की पहचान, आपसी प्रेम और विश्वास से ही घर बनता है परिवार

Update: 2025-12-28 14:26 GMT

 

भीलवाड़ा। आधुनिक दौर में जहां संयुक्त परिवार की परंपरा धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है, वहीं भीलवाड़ा के समाजसेवी और शिक्षित वर्ग इसे भारतीय संस्कृति की असली पहचान मानते हैं। उनका कहना है कि संयुक्त परिवार केवल रहने का तरीका नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों की पाठशाला है।

भीलवाड़ा के समाजसेवी **गजानन पांडेय** ने कहा कि प्रेम, विश्वास और संस्कार संयुक्त परिवार की असली जड़ हैं। अगर छोटे परिवारों में भी सभी एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े रहें, तो घर को मंदिर जैसा पवित्र बनाया जा सकता है।

शिक्षिका **डॉ. दीपिका झंवर** ने बताया कि संयुक्त परिवार हमारी संस्कृति की नींव है, जहां स्नेह, सहयोग और संस्कारों का संगम होता है। बुजुर्गों की सीख, बच्चों की मुस्कान और युवाओं का उत्साह ही इसकी पहचान है। उन्होंने कहा कि थोड़ा त्याग, थोड़ा समझौता और बहुत सारा प्यार – यही रिश्तों की सच्ची डोर है।

भीलवाड़ा निवासी **सरोज जैन** का कहना है कि परिवार को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए तालमेल सबसे जरूरी है। युवा पीढ़ी को बड़ों का सम्मान करना चाहिए और बुजुर्गों को अपनी बात थोपने की बजाय सलाह के रूप में रखनी चाहिए। बच्चे दोनों पीढ़ियों के बीच संतुलन बनाकर परिवार को मजबूत बना सकते हैं।

शहर के युवा समाजसेवी **राहुल मुदगल** ने कहा कि संयुक्त परिवार को जीवित रखने के लिए आपसी सम्मान, संवाद और सहिष्णुता जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवार में निर्णय संयुक्त रूप से लिए जाएं, जिम्मेदारियों का समान बंटवारा हो और सभी एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करें, तभी यह परंपरा जीवित रह सकती है।

भीलवाड़ा के वरिष्ठ नागरिक **ओम प्रकाश छापरवाल** ने कहा कि संयुक्त परिवार की परंपरा को बनाए रखने के लिए आपसी समझ, त्याग और सहयोग का होना जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि परिवार के सभी सदस्य रोजमर्रा के निर्णय संयुक्त रूप से लें, त्योहारों को साथ मनाएं और कम से कम एक समय का भोजन साथ में करें — इससे अपनापन और प्रेम दोनों बढ़ते हैं।

इन विचारों से यह स्पष्ट होता है कि संयुक्त परिवार केवल सामाजिक व्यवस्था नहीं, बल्कि भारतीय जीवन का सार है। भीलवाड़ा जैसे संस्कारित शहरों में आज भी संयुक्त परिवारों की परंपरा समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को संस्कार देने का कार्य कर रही है।

Similar News