Noida से रोड ट्रिप का है प्लान, यहां से इन 5 जगहों पर जाएं

By :  vijay
Update: 2024-12-25 18:58 GMT

रोड ट्रिप का मजा ही कुछ अलग होता है. खुला आसमान, सड़क का लंबा सफर, रास्ते में आती खूबसूरत जगहें, और अपनों के साथ बिताया अनमोल समय, ये सब रोड ट्रिप को खास बनाते हैं. रोड ट्रिप पर फैमिली के साथ ही अकेले भी जाना पसंद करते हैं. नोएडा के आस पास कुछ ऐसी ही जगह हैं जहां आप अपने वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं. तो अगर आप नोएडा में रहते हैं और शहर की भीड़भाड़ से निकलकर आसपास के खूबसूरत और सुकून भरे स्थानों की सैर करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.

नोएडा के आसपास ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप दोस्तों या परिवार के साथ एक शानदार रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ये जगहें न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि आपको शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से राहत भी देंगे. आइए, जानते हैं नोएडा से रोड ट्रिप के लिए कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन्स कौन से हैं?

आगरा

नोएडा के पास वीकेंड एंजॉय करने के लिए आगरा एक अच्छा डेस्टिनेशन हो सकता है. ये नोएडा से केवल 200 किमी है. जहां पहुंचने में सिर्फ 3-4 घंटे लगेंगे. यहां देखने के लिए ताजमहल के साथ ही कई और ऐतिहासिक इमारतें है. रोड ट्रिप के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

ऋषिकेश

रोड ट्रिप के लिए ऋषिकेश का सफर भी काफी बढ़िया रहेगा. नोएडा से ये सिर्फ 250 किमी दूर हैं. यहां पहुंचने के लिए आप 4-5 घंटे का सफर तक कर सकते हैं. सुंदर रास्तों और आरामदायक सड़कों के रास्तें आप यहां पहुंच सकते हैं. यहां देखने के लिए लक्ष्मण झूला, राम झूला जैसी कई जगहें है. साथ ही शाम के समय में यहां की गंगा आरती का आनंद लेना बिल्कुल ना भूलें. इसके अलावा ये जगह राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए भी काफी मशहूर है.

जयपुर

जयपुर की दूरी भी नोएडा से सिर्फ 280 किमी है. 5-6 घंटे में आप आराम से यहां पहुंच सकते हैं. यहां आप आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और जयगढ़ किला देख सकते हैं. यहां की शाही संस्कृति और राजस्थानी पकवान आपके सफर को खास बना देंगे.

नैनीताल

अगर आप पहाड़ों और झीलों के दीवाने हैं, तो नैनीताल आपके लिए बेस्ट है. नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट और नैना देवी मंदिर यहां काफी फेमस हैं. सर्दियों में यहां की बर्फबारी आपके ट्रिप को और भी खास बना देती है. नोएडा से आप नैनीताल बाय रोड सिर्फ 5-6 घंटे में पहुंच सकते हैं.

मथुरा-वृंदावन

नोएडा से मथुरा-वृंदावन की दूरी सिर्फ 150 किमी है जो लगभग 2-5 घंटे में तय हो सकती है. रोड ट्रिप के लिए ये एक परफेक्ट जगह है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और उनके बाल लीलाओं का स्थान वृंदावन एक धार्मिक और शांति से भरी जगह है. यहां के मंदिर, जैसे कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और बांके बिहारी मंदिर, आपके सफर को दिव्य अनुभव देंगे.

Similar News