प्रतापगढ़- हनुमान मूर्ति खंडित करने से तनाव

By :  prem kumar
Update: 2024-08-22 10:38 GMT

प्रतापगढ़।  जिले के सालमगढ़ में गुरुवार को हनुमान मूर्ति खंडित करने से तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने बाजार बंद करा कर थाने के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने   गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। 

मिली जानकारी के अनुसार  सालमगढ़ कस्बे में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। यहां गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। यहां पर रोजाना पूजा आरती करने वाले श्रद्धालुओं को इस बात की जानकारी लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया। इस दौरान सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मंदिर में एकत्रित होने लगे। बाद में ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर पहुंचकर टायर जलाएं और विरोध प्रदर्शन किया।

अरनोद पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल, सालमगढ़ थाना अधिकारी रमेश चंद्र अहारी भी लोगों को समझाइश करने पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बाद में प्रदर्शनकारी थाने के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

Similar News