सड़क पर बाधा बनने वाले थडी वालो के किए लाइसेंस निरस्त

Update: 2024-12-29 02:40 GMT


नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नियमों की अवहेलना करने पर कई पथ विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए है।

नगर निगम  उदयपुर के आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि पिछले कई समय से पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने स्थित पथ विक्रेताओं की शिकायत प्राप्त हो रही थी। यह सभी वेंडर अपने ठेले के सामने बाकायदा टेबल और कुर्सी लगाकर व्यापार करते हुए पाए गए, कई बार समझाने के बावजूद भी इनके द्वारा नियमों की अवहेलना की गई जिस पर स्ट्रीट वैंडर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी के लाइसेंस निरस्त कर किए गए हैं।आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। निगम ने जिन क्षेत्रों में पत्र विक्रेताओं को लाइसेंस दे रखे हैं उन स्थानों की आकस्मिक जांच करते हुए फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी जिससे नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले पथ विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

आयुक्त ने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ पथ विक्रेता नगर निगम द्वारा जारी अनुज्ञापत्र के आधार पर बार-बार सार्वजनिक सड़क के बीच में खड़े होकर व्यवसाय करते हैं जिससे वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है, आम जनता को भी पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। यातायात बाधित होने से शहर में वायु प्रदुषण बढ रहा है। ऐसे सभी पथ विक्रेताओं के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

Similar News