समारोह में 11 खिलाड़ी सम्मानित

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 13:48 GMT

  चित्तौड़गढ़। नूतन स्पोर्ट्स क्लब चित्तौड़गढ़ की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर वाॅलीवाल ग्राउंड में समारोह आयोजित किया गया जिसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

नूतन स्पोर्ट्स क्लब की 50 वीं वर्षगांठ समारोह में आतिथ्य विनोद चंद्र यति गुरुदेव, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर परिषद् उपाध्यक्ष कैलाश पंवार एवं अध्यक्षता सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल खटीक ने की।

समारोह में वर्ष 2024 में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभावान 11 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी लक्ष्मी नारायण नीलमणि ने किया जबकि आभार वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज व्यास ने किया। आयोजन में स्नेह भोज की व्यवस्था वरिष्ठ प्रशिक्षक मनोहर लाल खटीक द्वारा की गई। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ प्रशिक्षक मांगीलाल बाथरा, जयदीप सिंह शेखावत, सहित वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज टांक, जसवंत चावला, हेमंत राव, पंकज चोपड़ा, निर्मल शुभकरण व निशु पुरोहित आदि ने किया। आयोजन में क्लब के सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों प्रशिक्षकों सहित क्लब से जुड़े करीब 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। क्लब की चित्तौड़गढ़ की प्रतिभावान बेटी खिलाड़ी मुस्कान बाथरा 38 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हेतु राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित राजस्थान टीम चयन के शिविर में भाग लेने हेतु चित्तौड़गढ़ से रवाना हुई।

Similar News