नवाचार ने लाया रंग : आवास योजना में चित्तौड़गढ़ जिला राज्य में प्रथम

By :  vijay
Update: 2025-01-03 11:16 GMT

चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25 में चित्तौड़गढ़ जिले द्वारा 84.94 प्रतिशत आवासों के लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रामीण विकास) राकेश पुरोहित द्वारा बताया गया कि पिछले वर्षों का यह अनुभव रहा है कि योजना में आवास स्वीकृति के पश्चात् कुछ आवास तो समय पर प्रारम्भ होकर पूर्ण होते है परन्तु अधिकांश आवास 2-3 वर्षों तक भी प्रारम्भ नहीं होते है। जिससे अपूर्ण आवासों की संख्या निरन्तर बढ़ती रहती है। साथ ही साथ समय पर लाभार्थियों को सही ढंग से प्रेरित न करने के कारण उस राशि का दुरुपयोग भी हो जाता है। यह एक महज संयोग था कि इस वर्ष 2024-25 के लिये आवासों की स्वीकृति एक साथ माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 17 सितम्बर, 2024 को पूरे भारतवर्ष में कर लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किश्त का हस्तान्तरण किया गया।

इसके पश्चात इन आवासों को प्रारम्भ कराने के लिये जिला आवास प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रामीण विकास) राकेश पुरोहित द्वारा जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक के साथ एक नवाचार साझा किया कि क्यों न धनतेरस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को सभी अप्रारम्भ 1714 आवासों को एक साथ जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए प्रारम्भ कराये जावें। इसके लिये विस्तृत कार्य-योजना तैयार की गयी, जिसमें लाभार्थियों से सम्पर्क, ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षित करने, जिला स्तर से प्रत्येक पंचायत समिति के लिये एक जिला स्तरीय अधिकारी की नियुक्ति, जिला स्तर पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना इत्यादि । उक्त कार्य योजना की जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक से स्वीकृति उपरांत जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम आयोजन के संबंध में जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में स्वयं जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक द्वारा अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी वाणी सभी ग्राम विकास अधिकारियों का मार्ग दर्शन किया गया। निर्धारित धनतेरस से पूर्व सभी ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों से सम्पर्क कर इसके बारे में अवगत कराया गया। लाभार्थियों में इसका उत्साह देखा गया कि हमारे घर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ पधार रहे है, इस कारण उन्होंने भी पूर्ण रूचि दिखायी। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना से मिलने वाले 90 दिन के श्रम दिवसों के लिये जिला स्तर से प्रभावी मोनेटरिंग कर विकास अधिकारियों से समस्त लाभार्थियों के मस्टररोल जारी करवाये गये। धनतेरस को भूमि पूजन के कार्यक्रम आयोजित कर आवास निर्माण प्रारम्भ कराने के बाद भी जिला स्तर से प्रभावी मोनिटरिंग के लिये दैनिक व्हाट्स अप ग्रुप से मेसेज, वायस मेसेज, विडियो कॉन्फ्रेन्स, ब्लॉक स्तरीय बैठक द्वारा निरन्तर प्रगति समीक्षा की गयी। ऐसे आवास जो इन सभी प्रयासों के बावजूद भी प्रारम्भ नहीं हो पाये उनके सतत सम्पर्कर द्वारा प्रारम्भ कराये गये। मात्र 2 माह की अवधि में जिले में 84.94 प्रतिशत आवासों में द्वितीय किश्त जारी करवायी गयी। जो पूरे प्रदेश में सर्वोच्च है। द्वितीय किश्त लाभार्थी द्वारा अपने आवास का निर्माण प्लिंथ स्तर पर करने पर जारी की जाती है।


Similar News