निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के प्रथम फॉलोअप कैंप का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-01-02 12:59 GMT

निंबाहेड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटी सादड़ी पंचायत समिति पूर्व प्रधान एवं हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी रजि. के मुख्य ट्रस्टी मनोहर लाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय   हरीश आंजना व मातुश्री स्वर्गीय गोपीबाई आंजना एवम् पिता  स्वर्गीय  भेरूलाल आंजना व बहिन स्वर्गीय  कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी रजि. एवं भ्रमण शील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसंबर को नवम विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था।

उक्त शिविर में जिन नेत्र मरीजों के ऑपरेशन किए गए थे शिविर के प्रथम फॉलोअप कैंप के दौरान गुरुवार को सुबह ज़िला चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सकों व विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को दवा एवं उचित परामर्श दिया गया।

प्रथम फॉलोअप कैंप के दौरान निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय नेत्र सर्जन डॉ महेन्द्र कुमार,नेत्र विशेषज्ञ डॉ हरलाल सिंह,नर्सिंग ऑफिसर नयन सेन,नेत्र सहायक शिवराम सिंह निगम, हाजी मोहम्मद, सहायक कर्मचारी सुरेश मीणा एवं आदित्य यादव इत्यादि द्वारा गुरुवार को सुबह जिला चिकित्सालय में आए समस्त नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी,आंखों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सलाह, दवाइयां तथा उचित परामर्श दिया गया।

प्रथम फॉलोअप कैंप के दौरान यहां निंबाहेड़ा ज़िला चिकित्सालय में पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन, राकेश कुमावत,राहुल सुथार, आशुतोष टांक, विष्णु मीणा, नारायण रेबारी इत्यादि ने अस्पताल पहुंच कर नेत्र मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और अपनी सेवाएं दी।

Similar News