नेशलन हाईवे पर लगा लम्बा जाम, आमजन परेशान

By :  prem kumar
Update: 2025-01-01 13:57 GMT

 गंगरार लोगो की जान पर भारी नेशलन हाईवे पर लगा लम्बा जाम आमजन परेशान, उपखण्ड मुख्यालय से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 48 का हाल कुछ ऐसा है कि लोगो की जान पर बन आ रही है , जी ये वाक्या है गंगरार का जहां पर नेशनल हाईवे 48 पर धीमी गति से हो रहे कार्य के चलते लंबा जाम लग जाता है । और सड़क के हालात ऐसे है कि वाहनों का निकलना भी दूभर है ,छः माह से चल रहे ब्रिज निर्माण की कुछ दशा ऐसी है कि आये दिन यहाँ वाहनों का जाम लग जाता है साथ ही स्थिति ऐसी भी हो जाती है कि भीलवाड़ा से आने वाले मरीजों की एम्बुलेंस को भी रास्ता नही मिलता जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों की जान पर भी बन आती है इतना ही नही चार दिन पूर्व इसी मार्ग पर ऑटो के पलटने से तीन वर्षीय मासूम की जान भी चली गई इतना होने के बावजूद भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा सड़क की मरमत नही की जा रही जिससे धूल के गुबार उड़ते दिखाई देते है।साथ ही ब्रिज के बने गढ़ो के हाल भी बुरे है जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे है ।नव वर्ष का स्वागत कोहरे ने किया तो दिन भर सड़क पर रेंगती रेंगती गाडी चल रही थी। जाम के चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Similar News