108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की आवश्यक तैयारी के लिए बैठक

By :  vijay
Update: 2025-01-03 10:23 GMT


चितौड़गढ़ | अखिल विश्व गायत्री परिवार शाँति कुँज के मार्गदर्शन में चितौड़गढ़ शहर में होने वाले 108 कुडिंय गायत्री महायज्ञ की आवश्यक तैयारी के लिए एक अति आवश्यक बैठक गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ पर दिनांक 5 जनवरी रविवार को रखी गई है। इसकी जानकारी देते हुए गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी  रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि चितौड़गढ़ शहर में आगामी 5 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक एक विशाल 108 कुडिंय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आवश्यक तैयारी एवं कार्य विभाजन करने के लिए दिनांक 5 जनवरी रविवार को जिले के गायत्री परिजनों की आवश्यक बैठक रखी गई है।

जिला संयोजक  बद्रीलाल माली ने बताया कि यह आयोजन ईंनाणी सिटी सेंटर खरडेश्वर महादेव मंदिर के सामने मोक्षधाम के पास आयोजित किया जा रहा है। बैठक में यज्ञशाला प्रभारी   जगदीश जोशी यज्ञ के लिए आवश्यक तैयारियां की जानकारी एवं दिशा निर्देश प्रदान करेगें। साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियों के लिए गायत्री परिजनों की समितियां

बनाकर कार्य विभाजन भी किया जाऐगा।

अतः जिले के समस्त गायत्री परिवार के सदस्यों से निवेदन है कि बैठक में प्रातः 11 बजे गायत्री शक्ति पीठ पर अवश्य पधारे। भोजन शाला प्रभारी  रमाशंकर ने बताया कि बैठक के बाद सभी परिजनों का स्नेह भोज भी रखा गया है।

Similar News