कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Update: 2025-05-11 08:21 GMT
कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
  • whatsapp icon

पालनपुर-आबूरोड फोरलेन पर चंद्रावती गांव के पास शनिवार देर रात कांडला से पिंडवाड़ा जा रहे कोयले से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते ट्रक में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कोयला सहित पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत नगर पालिका और गैल की फायर ब्रिगेड को बुलाया। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर पालिका फायर ब्रिगेड जसवंत कुमार के निर्देशन में फायरकर्मी नवीन कुमार, हसमुख चौधरी, गौतम बंजारा, विक्रम देवासी एवं किशन बंजारा दो फायर ब्रिगेड वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक ट्रक और उसमें भरा कोयला पूरी तरह जल चुका था। इस हादसे के चलते फोरलेन पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे बाद में सुचारू किया जा सका।

Similar News