पड़ोसी ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, गर्भवती हुई किशोरी तो घरवालों को बताई सच्चाई
By : भारत हलचल
Update: 2025-06-01 17:21 GMT
भरतपुर में किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने साथियों के साथ मिलकर चार महीने तक सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसके माता-पिता की हत्या कर देंगे।
29 मई को किशोरी को पेट में दर्द हुआ तो उसने अपनी मां को बताया। मां ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे गर्भवती बताया। पूछताछ में किशोरी ने जब पड़ोसी और उसके साथियों द्वारा चार महीने तक दुष्कर्म करने की बात कही तो उसके पिता ने रविवार को मथुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना अधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और उसके साथियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के साथ पीड़िता को धमकी भी दी थी।