लुटेरी दुल्हन पति सहित गिरफ्तार दलाल फरार

Update: 2025-06-01 17:57 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़।  जिले की डूंगला थाना पुलिस ने एक फर्जी शादी करा ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में शामिल एक लुटेरी दुल्हन और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया

डूंगला थाना क्षेत्र के किशन करेरी गांव निवासी नेमीचंद कुमावत ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके साथ धोखा करके फर्जी शादी रचाई गई और फिर दो लाख रुपए ऐंठ लिए गए। उसने बताया कि एक दलाल ने उसकी शादी यूपी की एक युवती से करवाने की बात कही थी और इसके बदले उससे दो लाख रुपए लिए थे। शादी के कुछ समय बाद ही दुल्हन अचानक गायब हो गई। तब नेमीचंद को शक हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

भरतपुर से पकड़े गए दोनों आरोपी

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने थानाधिकारी अमृतलाल के नेतृत्व में एएसआई सुमेर सिंह, कॉन्स्टेबल संतोष, शिवहरी और ओमप्रकाश की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने जांच के बाद उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार थाना क्षेत्र के रूद्रपुर शिवनाथ गांव से आरोपी महिला अनुराधा (23 साल) पत्नी विशाल कुमार पासवान और उसके पति विशाल कुमार (उम्र 22 साल) पुत्र रामभवन पासवान को गिरफ्तार किया।

Similar News