बारिश से पाली के हालत बिगड़े हर जगह पानी ही पानी, कलेक्टर एस पी ने ट्रैक्टर से लिया जायजा

Update: 2025-07-15 04:35 GMT
बारिश से पाली के हालत बिगड़े हर जगह पानी ही पानी, कलेक्टर एस पी ने ट्रैक्टर से लिया जायजा
  • whatsapp icon

पाली । शहर में दो दिन हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी ने डूब गया। कोई गली मोहल्ला ऐसा नहीं है जहा पानी नहीं भरा हो।


पाली कलेक्टर मंत्री और sp जाट ने ट्रैक्टर पर बैठ कर लिया जायजा

पाली कलेक्टर मंत्री और sp जाट ने ट्रैक्टर पर बैठ कर लिया जायजा


 शहर के हालात का चार्ज लेने के लिए भी चिल्ला कलेक्टर एलन मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा है। लोगों तक दूध भी नहीं पहुंच पाया है और वह घरो में कैद होकर रह गए हैं।

हालात इतने बिगड़े हैं कि आज भी स्कूलों में छुट्‌टी घोषित की गई है। शहर की कई प्रमुख कॉलोनी में जाने का रास्ता बंद हो गया है। कहीं गड्‌ढे में कार फंसी तो कहीं दूध लेने निकले युवक की करंट से मौत हो गई।

सोमवार को शहर की स्थिति देखने निकले जिला कलेक्टर और एसपी को भी ट्रैक्टर पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। 


Tags:    

Similar News