नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक ने की बंद कमरे में अश्लील हरकत

Update: 2025-07-28 17:07 GMT

चूरू जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है।विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय के ही एक संविदाकर्मी शिक्षक की ओर से अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने को लेकर पुलिस थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।

नाबालिग की मां ने लिखित शिकायत में बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री विद्यालय में कक्षा चार में अध्ययनरत है। शिकायत में आगे बताया कि स्कूल के एक अन्य शिक्षिका ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी के पैसे आए हुए हैं, आप आकर हस्ताक्षर कर दो। इस पर मेरे पति स्कूल गए, तब स्कूल की एक अन्य शिक्षक ने कहा कि स्कूल के अध्यापक ने आपकी बच्ची को कमरे में बंद कर दिया है। पति ने वापस आकर घटना की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News