वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लॉटरी अगले सप्ताह.सरकार बढ़एगी सुविधा

जयपुर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत लॉटरी अगले सप्ताह निकाली जाएगी। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 10 अगस्त तक 1,84,495 वरिष्ठजनों ने आवेदन किए हैं। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी अगले सप्ताह जिला स्तर पर पात्र लोगों का चयन करेगी। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को प्रदेश और देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर प्रदान करती है, जिससे उनकी आध्यात्मिक यात्रा और सुखद बनी रहे।
शासन सचिवालय में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में देवस्थान विभाग ने तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्णय लिया। मंत्री कुमावत ने बताया कि पुरानी धर्मशालाओं में सुविधाओं का विस्तार होगा और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अत्याधुनिक नई धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभाग अपनी नीति में संशोधन करेगा। साथ ही, बीओटी (बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर) मॉडल के तहत नई धर्मशालाओं के निर्माण की योजना बनाई जा रही है, जिससे तीर्थ यात्रियों को बेहतर आवास सुविधा मिले।बैठक में धर्मशालाओं के किराए में वृद्धि और मंदिरों की मरम्मत के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए गए।


