लहसुन लूट का : भीलवाड़ा के एक आरोपी सहित चार लुटेरे धराए, पिकअप-ईको वैन बरामद, अब लहसुन की तलाश में पुलिस!
अजमेर ,जिले के गेगल थाना क्षेत्र में लहसुन से भरी पिकअप लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी पसीना छुड़ा दिया। लेकिन अब इस घटना का पर्दा उठ चुका है! पुलिस ने भीलवाड़ा के एक शातिर समेत चार लुटेरों को धर दबोचा है। लूटी गई पिकअप और वारदात में इस्तेमाल ईको वैन भी बरामद कर ली गई है। अब पुलिस की नजर उस 3 टन लहसुन पर है, जो लुटेरों ने उड़ा लिया था।
लुटेरों का गिरोह पकड़ा गया
सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इस लूट के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें निजाम (26) पुत्र गुलाब खां उर्फ गबरूदीन (ग्राम अरड़का, गेगल), मोहम्मद रफीक (42) पुत्र शमशेर खान (ग्राम कायमपुरा, फूलियाकलां, भीलवाड़ा, हाल अरड़का), सद्दाम उर्फ बॉबी (26) पुत्र अनवर (ग्राम कायड़, गेगल), और यूसुफ उर्फ शेरू (24) पुत्र मुन्ना (ग्राम बबाईचा, गेगल) शामिल हैं। ये लुटेरे कोई मामूली चोर नहीं, बल्कि शातिर दिमाग वाले अपराधी हैं। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है, और हो सकता है कि इनके कारनामों की फेहरिस्त और लंबी हो!
कैसे हुआ लहसुन का हाई-वोल्टेज ड्रामा?
26 अगस्त को हेवली गोदियाना, किशनगढ़ निवासी श्योजीराम (51) ने गेगल थाने में शिकायत दर्ज की थी। श्योजीराम ने बताया कि वह अपनी पिकअप खुद चलाता है। 25 अगस्त को उसने राधे किशन ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए कोटा की सब्जी मंडी से 3 टन लहसुन (59 कट्टे) लोड किया। यह माल नोखा, बीकानेर पहुंचाना था, और इसके लिए उसे 9 हजार रुपये का भाड़ा मिलना था। कोटा से दोपहर 3:30 बजे रवाना होने के बाद, रात करीब 1 बजे जब वह पुष्कर नए बाइपास पर कायड़ विश्राम स्थली के पास राजस्थानी होटल के नजदीक पहुंचा, तभी चार कार सवार गुंडों ने उसका रास्ता रोक लिया। इन लुटेरों ने श्योजीराम को जबरन पिकअप से उतारा और गाड़ी को पुष्कर की ओर भगा ले गए। लहसुन से भरी पिकअप गायब, और श्योजीराम सड़क पर खड़ा हैरान-परेशान!
पुलिस की तेज-तर्रार कार्रवाई
लूट की इस वारदात ने पुलिस को तुरंत हरकत में ला दिया। गेगल थाने में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ, और सीओ रामचंद्र चौधरी की अगुआई में पुलिस ने लुटेरों की खोज शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने न केवल लूटी गई पिकअप को बरामद किया, बल्कि वारदात में इस्तेमाल ईको वैन भी पकड़ ली। चारों लुटेरों को हिरासत में लेकर पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर 3 टन लहसुन कहां गायब हुआ। क्या लुटेरों ने इसे बेच दिया? या कहीं और छिपाया? पुलिस इस रहस्य को सुलझाने में जुटी है।