अजमेर के वायुसेना जवान पुलकित नाथ की गोली लगने से मौत,अंतिम संस्कार,ग्रामीण उमडे
अजमेर। अजमेर जिले के वीर सपूत और वायुसेना जवान पुलकित नाथ (29) की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से हुई मौत के बाद शनिवार को उनका अंतिम संस्कार प किया गया। पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरफोर्स स्टेशन पर 9 सितंबर को घटी इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया था। शुक्रवार को पार्थिव देह अजमेर पहुंची थी, जिसके बाद आज अंतिम यात्रा निकाली गई।
गमगीन माहौल में निकली अंतिम यात्रा
सुबह से ही पुलकित के पैतृक घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। ग्रामीण, रिश्तेदार, मित्र और सैकड़ों लोग जवान की अंतिम झलक पाने के लिए पहुंचे। जब तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को घर से अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। "पुलकित अमर रहे" और "भारत माता की जय" के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
पूरे सम्मान और भावुक माहौल में जब चिता को अग्नि दी गई तो परिजनों और ग्रामीणों की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली।
पुलकित नाथ के पिता राजेन्द्र प्रसाद, जो कि एलआईसी में अधिकारी हैं, ने भारी मन से कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जिसने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए। परिजनों का कहना था कि पुलकित बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखता था और उसकी यही चाहत पूरी हुई।
गांव-गांव से उमड़े लोग
अंतिम संस्कार में न केवल गांव के लोग बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोग उमड़ पड़े। सभी ने इसे एक बड़ी क्षति बताया और कहा कि पुलकित की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। युवाओं ने कहा कि पुलकित की वीरता और देश सेवा की भावना उनके लिए प्रेरणा का काम करेगी।
