बजरी माफिया के खिलाफ ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश

Update: 2025-11-03 03:16 GMT


कुरज/राजसमंद। बजरी माफिया की अवैध गतिविधियों के खिलाफ जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपे जाने के पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन द्वारा दिया गया समयसीमा का आश्वासन अब सवालों के घेरे में है।

ग्रामवासियों का कहना है कि बजरी माफिया की मनमानी से क्षेत्र में पर्यावरण और जनजीवन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। अवैध बजरी खनन और परिवहन लगातार जारी है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी मौन बने हुए हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि —

> “प्रशासन पर कहीं न कहीं बजरी माफिया का दबाव साफ नजर आ रहा है। यदि कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, तो फिर समयसीमा पूरी होने के बाद भी कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया?”

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामवासियों ने कहा कि प्रशासन की ढिलाई और निष्क्रियता से माफिया के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन ग्रामीणों की इस नाराज़गी को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रह जाएगा।

Similar News