बीकानेर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की बड़ी कार्रवाई

Update: 2025-11-06 08:14 GMT


बीकानेर। बुधवार देर रात कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नापासर गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल बरामद किया। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री परिसर में एक पलंग के नीचे रखे बॉक्स से पंद्रह लाख रुपए नकद भी मिले।

सूचना मिलने पर मंत्री मीणा ने नापासर रवाना होने से पहले संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को निर्देश दिया था कि अधिकारियों की एक टीम तत्काल मौके पर भेजी जाए।

सूत्रों के अनुसार मंत्री मीणा को सूचना मिली थी कि नापासर में बड़े पैमाने पर नकली बायोडीजल का स्टोरेज किया जा रहा है। इस पर उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। फैक्ट्री में पेट्रोलियम उत्पाद बनाने का काम बताया गया, लेकिन अंदर जांच करने पर बड़े-बड़े कंटेनरों में इंडस्ट्रियल ऑयल भरा मिला।

जांच में यह भी सामने आया कि यह केमिकल सूरत से लुधियाना और दिल्ली भेजा जाता था, जिसका ई-वे बिल भी बनता था। हालांकि टैंकर नापासर में ही खाली कर दिए जाते थे। फैक्ट्री से कई ई-वे बिल मिले हैं, जिनमें सूरत, अहमदाबाद, लुधियाना और दिल्ली के पते दर्ज हैं।

अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Similar News